इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री राकेश कुमार रौशन जी इस्लामपुर प्रखंड के आरजेडी कार्यालय में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में विभिन्न जगहों से आए हुए स्थानीय जनता ने अपने समस्याओं को एक -एक कर माननीय विधायक जी को अवगत कराया । जिसमें संडा पंचायत के नीरपुर ग्राम के आए ग्राम वासी सतेन्द्र प्रसाद और अन्य ने गली नाली साथ में केबाली ग्राम से आए ग्रामीण ने शिकायत किया कि हमारे जमीन का रशीद नही कटने का शिकायत किया।नगर परिषद समेत इस्लामपुर प्रखंड के विभिन्न्य पंचायतों के जनता ने अपनी समस्या को मुख्य रूप से इस्लामपुर प्रखण्ड के विभिन्नय पंचायतों से आए ग्रामीणों ने सरकार के द्वारा गृह स्थल योजना अन्तर्गत मिलने वाली तीन डिस्मिल जमीन को पर्चा मिलने के बाद भी अभी तक जमीन नही मिला है और किसानों को बिजली के समस्या का मुद्दा छाया रहा साथ में जमीन का रसीद न कटने, जमीन का मोटेशन न होने और नाली गली की समस्या को लेकर आये।और साथ मे और कई अन्य समस्याओं से स्थानीय विधायक जी को अवगत कराया।माननीय विधायक जी ने तुरंत करवाई करते हुए दूरभाष के माध्यम से विभिन्न पदाधिकारियों को विभिन्न समस्याओं से अवगत करा कर तुरंत समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल उर्फ बरबाद सिंह , नगर अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, सतेंद्र यादव मिथिलेश यादव, सुधीर कुमार,रामबचन यादव , अमित यादव , समेत राजद के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।
इस्लामपुर प्रखंड के आरजेडी कार्यालय में जनता दरबार लगाया।
0
0
RELATED ARTICLES