Monday, December 23, 2024
Homeपुण्यतिथिसामाजिक न्याय के प्रणेता थे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी - सांसद कौशलेंद्र

सामाजिक न्याय के प्रणेता थे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी – सांसद कौशलेंद्र

पुण्यतिथि पर याद किए गए गुदड़ी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर जी , आज जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय हॉस्पिटल मोड बिहार शरीफ में जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार शिरकत किए । समारोह की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने किया। सांसद कौशलेंद्र कुमार पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि दो बार मुख्यमंत्री एक बार उपमुख्यमंत्री विरोधी दल के नेता तक के सफर तय करने वाले जन जन के नेता गरीब गुरवे शोषित दलित पीड़ित पिछड़ा अति पिछड़ा नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जमीन से जुड़े नेता थे उन्हें जो सपना देखा था उसे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी पूरा कर रहे हैं वक्ताओं ने उनके रास्ते पर चलने का प्रण लिया।

सामाजिक न्याय के प्रणेता थे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी - सांसद कौशलेंद्र  सामाजिक न्याय के प्रणेता थे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी - सांसद कौशलेंद्र

सभी लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनकी यादों को सभी लोग के बीच साझा किया। जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ बिताए गए खट्टी मीठी यादों को सभी के बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि उनके साथ काम करने का हमें अवसर प्राप्त हुआ काफी कुछ सीखा समझा। सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। समाजवादी विचारधारा के सच्चे अनुयाई थे। उस समय बिहारी बच्चे अंग्रेजी में फेल हो जाते थे इस कारण उनका मनोबल गिर जाता था आगे पढ़ाई ही नहीं कर पाते थे उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय में फेल होने पर भी मैट्रिक पास करने का नियम में संशोधन किया। आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार उनके अधूरे सपने को पूरा कर रहे हैं न्याय के साथ विकास और अंतिम व्यक्तित्व विकास का लाभ पहुंचे यही लक्ष्य के साथ बिहार की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ शशिकांत कुमार टोनी, पूर्व उपमहापौर शंकर कुमार, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार ,विनोद कुमार, रंजीत कुमार, प्रो प्रमेंद्र कुमार अमित कुमार अधिवक्ता, मो० अली अहमद, समेत दर्जनों जदयू के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments