Thursday, July 24, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

आजाद सेवा टीम को सम्मानित करने के लिए जनता दल (यू) के प्रदेश सचिव मो0 कमाल परवेज सर पटना से चल कर बिहार शरीफ आजाद सेवा टीम को सम्मानित करने के लिए आए जो की कमाल परवेज जी की जन्म भूमि भी है तथा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के जल जीवन हरियाली के तहत जगह जगह पर वृक्ष रोपण भी किया गया कमाल परवेज जी ने बताया की पूरे लॉकडाउन हमने देखा हे की पूरे शहर बिहार शरीफ (नालंदा) में आजाद सेवा टीम ने पूरे समाज की बहुत ही सेवा किए हैं शहर के हर एक वार्ड मे जाकर sanitizer करने का कार्य भी आजाद सेवा टीम ने किए हैं जो कि एक सराहनीय कार्य हे जिस समय लोग घर से बाहर निकलने मे कोरोनावायरस से डर रहे थे पूरे शहर मे पूर्ण लॉकडाउन लगी हुई थी

जनता दल (यू) के प्रदेश सचिव मो0 कमाल परवेज ने आजाद सेवा टीम को किया सम्मानित |  जनता दल (यू) के प्रदेश सचिव मो0 कमाल परवेज ने आजाद सेवा टीम को किया सम्मानित |

उस समय भी आजाद सेवा टीम के मेंबर सरकार की पूरी गाइडलाइन्स को मानते हुए जनता के सेवा के लिए हर समय तय्यार रहती थी और आज भी है वो चाहे जरूरत मंद को Blood Donate करने की हो या फिर गरीबो के घर तक अनाज पहुचाने की बात हो हम जब भी बिहार शरीफ आते हे या फिर यहा की लोगों से मिलते हे तो आजाद सेवा टीम की अच्छाई हर कोई बताते हैं आजाद सेवा टीम एक सामाजिक संस्था हे जो हर समय समाज के साथ रहने की प्रयास करती है. कमाल परवेज जी ने कहा की मेरी जन्म भूमि बिहार शरीफ (नालंदा) हे और हमे बहुत खुशी हे की हमारे शहर मे इस तरह के संस्था मौजूद हैं और हम सभी शहर वासियों से गुज़ारिश करते हैं की आजाद सेवा टीम को भरपूर मदद करे जो आगे भी शहर मे बेहतर कार्य करते रहे. इस समारोह में आजाद सेवा के सभी मेंबर मौजूद थे तथा भाजपा के अल्पसंख्यक नालंदा जिला अध्यक्ष इश्तेयाक रज़ा, इंडियन पब्लिक स्कूल के संस्थापक महेश खुशबाहा, ज़द (यू) सदस्य रामप्रवेश जी, शेकरो समर्थकों के साथ सामिल हुए हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments