Monday, December 23, 2024
Homeअस्पतालसदर अस्पताल में लिफ्ट लागने के लिए बीएमआईसीएल को एनओसी देने में...

सदर अस्पताल में लिफ्ट लागने के लिए बीएमआईसीएल को एनओसी देने में लग गया

सदर अस्पताल में लिफ्ट लागने के लिए बीएमआईसीएल को एनओसी देने में लग गया छह माह, इस माह से शुरू होगा काम  मरीजों की सुविधा की बात की जाय तो लिफ्ट बहुत जरूरी है। साधन नहीं रहने के कारण उपर के फ्लोर पर जगह रहते हुए भी कभी-कभी बरामदे पर प्रसव के लिए आने वाली महिलाें को रखा जाता है। निरीक्षण के क्रम में सांसद ने मरीजों के दर्द को समझा और सांसद मद से लिफ्ट लगाने की घोषणा कर दी। इसके बाद अनुसंशा भी कर दिया गया है। लेकिन लिफ्ट लगाने के लिए योजना विभाग को एनओसी लेना बहुत जरूरी था। एनओसी के लिए जिला योजना विभाग से बीएमआईसीएल को पत्र लिखा गया। लेकिन बीएमआईसीएल को एनओसी देने में करीब 6 माह का समय लग गया। जानकारी के मुताबिक सांसद द्वारा 21 दिसम्बर 2021 को ही लिफ्ट के लिए अनुसंशा कर दिया गया था। प्राक्कन भी तैयार कर दिया गया था। इसके लिए सांसद द्वारा भी कई बार अधिकारियों को निर्देश दिया गया था लेकिन एनओसी नहीं मिलने के कारण आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही थी। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की मांग पर सांसद मद से लिफ्ट लगाने की घोषण की थी।

सदर अस्पताल में लिफ्ट लागने के लिए बीएमआईसीएल को एनओसी देने में लग गया

लेकिन विभागीय प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अभी तक काम अधर में लटका था। हलांकि अब एनओसी मिल चूका है। शीघ्र ही काम भी शुरू किया जाएगा। जुलाई माह से शुरू होगा काम बीएमआईसीएल से एनओसी मिलने के बाद विभाग भी हरकत में आ गया है। सदर अस्पताल में लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एलईओ वन के कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि योजना शाखा से एनओसी उलब्ध करा दिया है। जो कुछ कागजी प्रक्रिया बची हुई है उसे पूरा किया जा रहा है। जुलाई माह से काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए संबंधित अधिकारी को तैयारी करने का निर्देश दे दिया गया है। करीब 20 लाख इसपर खर्च करने की योजना है। निरीक्षण के क्रम में की गई थी घोषणा जानकारी के मुताबकि स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने 9 सितम्बर 2021 को सांसद कौशलेन्द्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे थे। निरीक्षण के क्रम में मरीजों को बरामदे पर देख अस्पताल प्रबंधन से कारण जाना। बताया गया था कि सुविधा नहीं रहने के कारण प्रसव के बाद मरीजो को उपर नही ले जाया जा सकता है। इसके लिए लिफ्ट की आवश्यकता है। जगह बना हुआ है, लेकिन अभी तक लगाया नहीं गया है। इसी दौरान सांसद ने अपने मद से लिफ्ट देने की घोषणा की थी। और विगत 21 दिसम्बर 2021 को अनुशंसा भी कर दी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments