रहुई में मानसून सक्रिय होने जाने के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।
रहुई इलाके क्षेत्र में बुधवार की सुबह उमस भरी गर्मी से सभी लोगों को पसीने छूट रहे थे। वहीं दोपहर के बाद आसमान में बादल छा गए और कुछ ही देर बाद अचानक रुक रुक कर झमाझम बारिश शुरू हो गया। बारिश पड़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सुबह से ही आकाश में बादल के बीच लुक्का छिपी का खेल चलता रहा, उसके बाद से बारिश होने लगा। किसानों को लंबे समय से बारिश का इंतजार था, वहीं बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया। लोग बारिश में भी वाहन चलाते नजर आए।