दूसरी लहर को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर ज़ोर
———————————
हिलसा ( नालंदा ) समाजसेवी सह ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर डॉ आशुतोष कुमार मानव ने अभियान चलाकर लोगों को क़ोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ने का आह्वान किया है. शहर के सिनेमा मोड़ सहित कई जगहों पर आम जन, दुकानदार तथा राहगीरों को सचेत करते हुए कहा कि अगर समय रहते नहीं सुधरे तो आने वाले समय में काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ेगा. सावधानी ही क़ोरोना से बचने का सबसे बेहतर तरीक़ा है. शारीरिक दूरी बनाते हुए कारोबार करें और अपने प्रतिष्ठान के आगे रेड रीबन लगाकर लोगों को आगाह करते रहें. डॉ मानव ने कहा कि लापरवाही की वजह से ही दूसरी लहर काफ़ी ख़तरनाक रूप लेता जा रहा है. लोगों को केवल सरकार और प्रशासन के भरोसे नहीं रहकर ख़ुद मुश्तैद होना पड़ेगा तभी हम क़ोरोना को हरा सकते हैं.
उन्होंने ज़िले भर के सभी जन संगठनों एवं अन्य सामाजिक संस्थानों से जागरुकता अभियान चलाने की अपील की. अभियान के दौरान कई लोग बिना मास्क़ पहने पाए गए जिन्हें मास्क देकर आगे से सावधानी बरतने की अपील की गई. जागरुकता कार्यक्रम से प्रभावित होकर कई लोगों ने बाज़ार से मास्क ख़रीदर उसका प्रयोग शुरू कर दिया.