बिहारशरीफ नगर जिला जनता दल यूनाइटेड की जिला कार्यकारिणी की बैठक अस्पताल चौक के गीतांजलि होटल में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुलरेज अंसारी ने की।इस अवसर पर संगठन प्रभारी ललन महतो पूर्व प्रत्याशी अशगर शमीम महमूद बख्खो प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव उपस्थित रहें। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है। संगठन प्रभारी ने कहा आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के निर्देशानुसार सेक्टर स्तर से लेकर वार्ड स्तर तथा वार्ड स्तर से बुथ स्तर तक संगठन की मजबूती प्रदान करने को लेकर की जा रही है।2025 फिर से नीतीश एवं एन डी ए 225 के लक्ष्य पर मजबूती के साथ लगना है नियत समय पर बुथ कमीटि बनाकर प्रदेश को अवगत कराना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है जिले के अंदर एन डी ए कार्यकर्ता का समन्वय जिला सम्मेलन के माध्यम से बन चुका है हमारी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता नीतीश कुमार है।जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को नेता नीतीश कुमार ने विधान पार्षद का उम्मीदवार बनाया और पार्टी में हमेशा कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता रहता है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं हमारी सरकार में बिहारी कहलाना सम्मान का विषय है आज बिहार विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं आज बिहार 3 लाख करोड़ से भी अधिक हो गया है बिहार का बजट में महिलाओं युवाओं छात्रों और किसानों समेत मेहनतकशों पर मेहरबान है नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि हम सरकारी नौकरी के साथ साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में हमारे प्रयास से हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान इस बजट में किये गयें है ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमजद सिद्धकी मेराजुद्दीन, महिला अध्यक्ष निरंजना गुप्ता , संजीत यादव राहुल रंजन, इंजिनियर अली अहमद वार्ड पार्षद ,कुशवाहा श्रवण स्वर्णकार ,सोनू रविदास जनार्दन पंडित , डा संजय कुमार अजय पासवान , तौफिक अख्तर डा सौरभ प्रकाश , बब्लू सिंह सुरेंद्र पासवान , अतिकुर रहमान अजय पासवान , प्रणव दिवाकर उपेन्द्र दिलवाला , आकाश कु काजल , बिट्टू कुशवाहा , आलोक पाटेश्वरी आलोक कुशवाहा ,सकीबुल हसन , अमित कु , रिक्की रितेश कुमार , कारू त्रिवेदी , तारिक अनवर , मो बसीर , शशिभूषण प्रसाद , सुदामा केवट , मो नदीम जफर उर्फ़ गुलरेज, आदित्य कुमार , पप्पू पासवान ,अब्दुल हक , मो राशिद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।