Monday, January 6, 2025
Homeउद्घाटनईशा डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग का हुआ शुभारंभ

ईशा डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग का हुआ शुभारंभ

बिहार शरीफ कागज़ी मोहल्ला पहला पोखर के समीप शुक्रवार को इशा डायग्नोस्टिक्स एंड इमेजिंग अस्पताल का शुभारंभ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रसेन पूर्व एमएलसी राजू यादव डॉ अश्वनी कुमार और डॉ रवि रंजन कुमार भी मौजूद रहे। इस उद्घाटन मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि अब यहां के मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ईशा डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग में डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड एंड पैथोलॉजी की अच्छी व्यवस्था की गई है। एक ही छत के नीचे रूटीन अल्ट्रासाउंड डिजिटल x-ray ऑटोमेटेड पैथोलॉजी यूएसजी गाइडेड समेत तमाम तरह की सुविधाएं कम कीमत पर प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर ईशा डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग के संचालक डॉ रवि रंजन कुमार और डॉ अश्वनी कुमार को शुभकामनाएं भी दिया। कागजी मोहल्ले के पैला पोखर इलाके में डॉ राजीव रंजन के द्वारा जो इस तरह की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है वह रोगियों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। वहीं डॉ राजीव रंजन ने कहा कि हम एक ही छत के नीचे मरीजों को वह हर सुख सुविधा प्रदान करें जिसका हर मरीज चाहत रखता है। प्रारंभिक दौर में यहां डिजिटल x-ray का सुविधा प्रदान किया जा रहा है आगामी दो-तीन महीने के अंदर सिटी स्कैन समेत जितने भी बीमारी का डायग्नोस्टिक एक ही छत के नीचे प्रदान किया ताकि मरीजों को बाहर न जाना पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments