Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedपाकड़ गांव में सात निश्चय योजना में लूट घसोट की जांच, वीडियो...

पाकड़ गांव में सात निश्चय योजना में लूट घसोट की जांच, वीडियो से भिड़े शिकायतकर्ता

हरनौत प्रखंड के पाकड़ पंचायत में स्थित मोहनकंधा गांव के वार्ड संख्या आठ में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्ड में नल जल व नाली गली का काम कराया गया है इसके लिए करीब 23 लाख रुपए का फंड मिला था, अब इस योजना के तहत हुए कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। योजना में काम कराने को लेकर लूट घसुट का आरोप लगाते हुए गांव के ही अवधेश कुमार ने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत दर्ज करने के बाद , जांच करने के लिए पहुंचे हरनौत प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार मोहन धंधा गांव मे जांच किया।

पाकड़ गांव में सात निश्चय योजना में लूट घसोट की जांच, वीडियो से भिड़े शिकायतकर्ता

जहां जांच के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया स्थानीय लोगों के अनुसार वहां कथित रूप से शिकायतकर्ता व विरोधी गुट के लोग आपस में भिड़ गए। शिकायतकर्ता अवधेश कुमार ने बताया कि हर घर नल जल का योजना के अनुसार टावर व टंकी के निर्माण के साथ ही लोहे का मोटा पाइप कनेक्ट करना था फिर उस से प्रत्येक घर को वाटर पाइप से कनेक्ट करना था साथ ही सप्लाई पाइप को 3 फीट गहराई से ले जाना था जबकि टंकी नहीं लगी और ना ही मोटा लोहे का पाइप बिछाया गया है पाइप भी नाम मात्रा गहराई में लगाई गई है उन्होंने बताया कि पानी सप्लाई डायरेक्ट मोटर चालक से हो रही है। पाइप को घरों में 3 फीट ऊंचा करके लगाना था पर वह भी नहीं किया गया नल की टोटी घटिया दर्जे की दी गई है जिससे वह टूट गई है अधिकांश पानी बेकार बह रहा है इससे घोर अनियमितता बरती गई है लाइन के अनुसार जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments