स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल पी.जी.सी, बिहारशरीफ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रातःकालीन सभा के पर उपरांत विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य श्री विजय कुमार पाठक के नेतृत्व में सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने योग कार्यक्रम के दौरान पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया। अपने उद्बोधन भाषण में श्री पाठक ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग करने से हमारा शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ रहता है । स्वस्थ
शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है । हमारी आत्मा जब पूर्ण सात्विक होकर परमात्मा से जुड़ती है तो ‘योग’ कहलाता है।
विद्यालय के कर्मयोगी एवं निष्ठावान शारीरिक शिक्षक श्री सतीश कुमार सिंह, श्री सुधीर कुमार उपाध्याय एवं श्री कौशल कुमार द्वारा विभिन्न प्रकार के आसनों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री पंकज कुमार, श्री विनोद कुमार राय,श्री पवन कुमार झा, श्री मुकेश कुमार ठाकुर, श्री सर्वेश कुमार मिश्रा, श्रीमती सुदीप्ता चटर्जी, श्रीमती प्रीती सागर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अतुलनीय योगदान दिया