Monday, December 23, 2024
Homeअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसयूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल, ने 21 जून, 2022 को अपने स्वयं के परिसर में, आसन के माध्यम से मन और शरीर को फिट रखने का संदेश देने के लिए एक आभासी मंच पर 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर प्रीति कुमारी रंजना ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद योग प्रशिक्षक कुणाल कृष्ण की प्रेरणा से नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास एवं प्राणायाम, पर्वतासन, भुजंगासन, वृक्षासन, मत्स्यासन, गोमुखासन, ब्रजआसन जैसे अनेकों योगासन एवं अनुलोम -विलोम, कपालभाति, भ्रामरी एवं भ्त्रिरका प्राणायाम जैसे प्राणायाम अभ्यास किए। इस अवसर पर डॉक्टर प्रीति कुमारी रंजना ने कहा कि योग ही निरोग बनाएगा यह सत्य है। खासतौर से कोरोना महामारी के चलते योग अधिक महत्वपूर्ण है।
क्योंकि हमारी साइंस और ऋषि मुनियों के द्वारा भी यह बताया गया है कि जो लोग नियमित रूप से योग करते हैं। वे लोग तमाम बीमारियों से दूर रहते हैं। विद्यालय के सहायक निदेशक मुकेश कुमार सिंहा ने कहा कि यह दिवस योग के लाभों के बारे में लोगों को जागरुक करता है। योग एक मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है। जो हमारे शरीर और मन को सक्रिय करता है।यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने वर्तमान स्तिथि में फिट और स्वस्थ रहने के लिए योग का अभ्यास करने के महत्व और आवश्यकता को साझा करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव एक खुशहाल जीवन का आनंद लेने और तनाव तथा अन्य शारिरिक बीमारियों के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए योग को हर दिन की दिनचर्या में शामिल करने की याद दिलाता है। मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, दीपक कुमार सिंह, मोहम्मद अज़हर, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, ओमप्रकाश, पीयूष कुमार मंडल, बोंगशा गोपाल मंडल, अभिषेक सिंहा, राणा रणजीत सिंह, रीना सिंह, तृप्ति कुमारी, स्नेहा कुमारी, नीतू गुप्ता, सुनीता कुमारी, अतुल कुमार आलोक , मनोज कुमार सिंह,सूरज कुमार यादव आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments