Sunday, December 22, 2024
Homeकिड्सभारतीय डाक विभाग की अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2021,जीते 50,000 रुपया का इनाम|

भारतीय डाक विभाग की अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2021,जीते 50,000 रुपया का इनाम|

भारतीय डाक विभाग देश के सभी राज्यों के युवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2021 का आयोजन कर रहा है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक नालंदा श्री उदयभान सिंह ने कहा की अगर आपको पत्र लेखन में रुचि है तो यह जिले के मेधाबी बच्चों के लिए एक शानदार अवसर है। प्रतियोगिता के लिए आपको पत्र में “ कोविड-19” (COVID-19) के अपने अनुभवों को अपने परिवार के किसी सदस्य को संबोधित करते हुए ) एक पत्र लिखना है जो कि अधिकतम 800 शब्दों में होने चाहिए।आप पत्र को अंग्रेजी या हिंदी माध्यम में A4 पेपर या रुलदार कागज पर लिख सकते हैं जोकि बच्चों द्वारा स्वलिखित ही होनी चाहिए। इस प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा (31/03/2021 तक) 15 वर्ष से कम होने चाहिए एवं आयु प्रमाण के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल परिचय पत्र की छाया प्रति के साथ नीचे दिये गए प्रोफॉर्मा मे होनी चाहिए। विद्यालय स्तर पर दिनांक 21/03/2021 को परीक्षा सम्पन्न कराई जा चुकी है I जो छात्र इस प्रतियोगिता मे हिस्सा नहीं ले पाये वे भी घर बैठे इस प्रतियोगिता मे हिस्सा ले सकते है |आवेदक अपने प्रथम पन्ने पर अपना तीन पासपोर्ट साइज का फोटो संलगन करेंगे एवं निम्न प्रोफॉर्मा मे भरकर पत्र दूसरे पन्ने मे लिखेंगे :-

1 प्रतियोगिता का नाम – युवाओ के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2021
2 आवेदक का पूरा नाम-
3 आवेदक के पिता या अभिभावक का पूरा नाम-
4 आवेदक का पूर्ण पता
5.आवेदक के स्कूल या संस्था का नाम एवं पूरा पता –
6.आवेदक का जन्म तिथि-
7 लिंग( पुरुष/महिला)-
8. मोबाइल नंबर –
9 आवेदक का हस्ताक्षर-

आवेदक दिनांक 5 अप्रैल 2021 के पहले अपने नजदीकी डाकघर से सिर्फ स्पीड पोस्ट के द्वारा निम्नलिखित पते पर आबेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे I
सेवा मे ,
श्री सत्य रंजन
सहायक निदेशक,(व्यवसाय)
मेघदूत भवन, दूसरा तल्ला
कार्यालय चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार परिमंडल,पटना 800001,बिहार सर्किल लेवल पर पुरस्कार नेशनल लेवल पर पुरस्कार,प्रथम पुरस्कार-25000 एवं प्रमाण पत्र प्रथम पुरस्कार-50000 एवं प्रमाण पत्र ,द्वितीय पुरस्कार- 10000 एवं प्रमाण पत्र द्वितीय पुरस्कार- 25000 एवं प्रमाण पत्र, तृतीय पुरस्कार- 5000 एवम प्रमाण पत्र तृतीय पुरस्कार- 10000 एवम प्रमाण पत्र, नोट:- सर्किल कार्यालय पटना में आवेदन पहुँचने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2021 है I अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर विजिट करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments