भारतीय डाक विभाग नालंदा मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 09 से 15 वर्ष आयु तक के छात्र-छात्राओं के लिए “अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2025” का आयोजन स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीन गंज में किया गया । इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय है : “कल्पना करो कि तुम महासागर हो । किसी को यह पत्र लिखो, जिसमें यह समझाओ कि वे तुम्हारी अच्छी देखभाल क्यों और कैसे करें ।”
“Imagine you are the ocean. Write a letter to someone explaining why and how they should take good care of you.”
अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता -2025, विभागीय स्तर पर दिनांक 02.03.2025 (रविवार) को सुबह 10.300 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की गई I जिसमें जिले के कई विद्यालयों के लगभग 366 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
उक्त बातों की जानकारी नालंदा के डाक अधीक्षक श्री कुंदन कुमार ने दी ,उन्होंने बताया कि इस तरह के पत्र लेखन का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पत्र लेखन कला को निखारना एवं बच्चों के बीच प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धा जागृत करना है ताकि उनका मानसिक विकाश हो। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः रु. 25,000/- रु. 10,000/- एवं रु. 5,000/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः रु. 50,000/- रु. 25,000/- एवं रु. 10,000/- तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन विजेता प्रविष्टियों को चयनित करेगा तथा सर्वोत्तम 03 प्रविष्टियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा । साथ ही वैश्विक डाक संघ द्वारा चयनित प्रतिभागियों को अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे । स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वैश्विक डाक संघ के मुख्यालय बर्न, स्विट्जरलैंड की यात्रा करने का प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरस्कार यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के विवेकाधिकार पर निश्चित किया जायेगा।