27 मार्च 2021 बिहारशरीफ नालंदा – सोनाली कुमारी जो चुन्नू लाल एवं सावित्री देवी की पुत्री है ,इंटर टॉपर को ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन एवं भाकपा माले की ओर से सम्माानित किया गया।ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल,जिला सचिव रामदेव चौधरी एवं जिलाध्यक्ष किशोर साव,माले नेता नसीरुद्दीन ने चमन गली, चौक बाजार, बिहारशरीफ (नालंदा)सोनाली कुमारी के घर जा कर सम्मानित किया।इस अवसर पर पाल बिहारी लाल ने कहा कि शिक्षा से समाज में बेहतर स्थान हासिल होता है।सोनाली कुमारी ने इंटर टॉप कर पूरे फुटपाथ का मान बढ़ाया। सभी नेताओं ने सोनाली कुमारी का उत्साह बढ़ाया और उसके उज्वल भविष्य की कामना की। पाल बिहारी लाल
इंटर टॉपर को ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन एवं भाकपा माले की ओर से सम्माानित किया गया
0
115
RELATED ARTICLES