Monday, November 11, 2024
Homeकिड्सयूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता।

यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता।

कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया हुआ । जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के बॉयज तथा गर्ल्स के दोनों टीमों ने हिस्सा लिया । बॉयज में वायु हाउस विजेता एवं पृथ्वी हॉउस उपविजेता तथा गर्ल्स में पृथ्वी हाउस विजेता एवं जल हाउस उपविजेता हुए ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कबड्डी विजयी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कबड्डी खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इससे विद्यार्थियों का न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक रूप से सुदृढ़ होता है। पढ़ाई के लिए मानसिक विकास का होना बहुत आवश्यक है।

यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता।

विद्यालय की प्रबंध निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि कहा कि बच्चों के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समय-समय पर इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है और इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहेंगे।

इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा, अतुल कुमार आलोक,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments