नूरसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड के 74 पर्यवेक्षक तथा 7 रिजर्व पर्यवेक्षक को बिहार जाति आधारित जनगणना 2022 को लेकर एक दिवसीय गहन प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर प्रखंड जनगणना प्रशिक्षक प्रणव कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में नजरी नक्सा के बाद मकान सूचीकरण एवं मकान गणना किया जाएगा। उन्होंने बतायाकि जनगणना को लेकर नूरसराय प्रखण्ड में 399 प्रगणक एवं 74 पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। 63 प्रगणक एवं 7 पर्यवेक्षक रिजर्व रखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि 6 प्रगणक पर एक पर्यवेक्षक का नियुक्ति किया गया है। जो क्षेत्र का निगरानी रखेगे। निर्धारित समय के अंदर सारी प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। पहले चरण में ही परिवार के मुखिया, परिवार के सदस्य और मकान के संबंध में जानकारी ली जाएगी। मकान सूची करण एवं गणना क्षेत्र का नम्बरी करण, संक्षिप्त गृह पंजी को तैयार करना तथा वास्तविक गणना कार्य को लेकर विस्तार से बताया गया। साथ ही साथ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान जाति आधारित गणना किस तरीके से करना है आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जातीय गणना के पहले मकानों की होगी गिनती
प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ धनञ्जय कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम गणना मकान का होगा जो सात जनवरी 2023 से प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा- किसी के द्वारा दिए गए व्यक्तिगत आंकड़ों में किसी भी तरह के बदलाव अथवा छेड़छाड़ नहीं किया जायेगा एवं सूचना को किसी व्यक्ति के साथ साझा नहीं किया जाना है। गणना का कार्य दिए गए निर्देश पुस्तिका कोड बुक के अनुसार भरा जाना है। गणना के कार्य में अपने सभी गणना क्षेत्र के सभी मकानों एवं व्यक्तियों को गणना में सम्मिलित करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मकान छूटा हुआ नहीं रहे पहले चरण में मकान का नंबरीकरण और संक्षिप्त डाटा लिया जाएगा।
वहीं दूसरे चरण में प्रगणक आंकड़ों को मोबाइल एप द्वारा संकलित करने का कार्य करेंगे। मौके पर प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार, कुमार सुधांशु, कमलेश कुमार पाण्डेय, रवि कुमार ने भी जाति आधारित गणना- 2022 को लेकर पर्यवेक्षकों के बीच गहन चर्चा कर विस्तार से बताया।
मौके पर प्रशिक्षण लेने वालों में पर्यवेक्षक राकेश बिहारी शर्मा, दिलीप कुमार, जयंत कुमार, शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी, मो. मोअज्जम, ओवेसी अनवर आदि कई पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।