राजगीर में ई- श्रम कार्ड महा अभियान को लेकर श्रमिकों को जागरूक करने हेतु श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजगीर अमृता कुमारी ने सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बिहार पुलिस अकादमी ;राजगीर नगर परिषद कार्यालय एवं महादलित टोला भूई पंचायत सहित अन्य पंचायतों में सघन दौरा कर श्रमिकों के लिए चल रहे योजना के बारे में जानकारी दी।श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजगीर अमृता कुमारी ने श्रमिकों को ई- श्रम कार्ड के लाभ के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी असंगठित श्रमिकों को अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड Eshram.gov.in portal पर अवश्य बनाना चाहिए।
उन्होने सभी मजदूरो को इस कार्ड के बारे मे अवगत कराते हुए इससे जुड़ने की अपील की।उन्होने बताया कि
रजिस्ट्रेशन के लिए सभी असंगठित श्रमिक जिनकी उम्र 16 से 59 वर्ष तक की हो । और आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड बैंक पासबुक अनिवार्य है। सिर्फ आयकर दाता, ईपीएफओ एवं ईएसआईसी के सदस्य ई- श्रम कार्ड के लिये पात्र नहीं है।
ई श्रम पंजीकरण हेतु चलाया सघन जागरूकता कार्यक्रम
RELATED ARTICLES