बिहार शरीफ नगर निगम के अंतर्गत बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पार्क का निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा किया गया नगर आयुक्त ने बताया कि हिरण पर्वत बिहार शरीफ नगर निगम के आम नागरिकों एवं पर्यटकों के लिए एक आकर्षक केंद्र बन चुका है इसे सुसज्जित रखना अति आवश्यक है उन्होंने हिरण्य पर्वत पार्क की पूर्ण सफाई व्यवस्था बहाल रखने हेतु बंदोबस्त करने के लिए श्री शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिया नगर प्रबंधक को आदेश दिया गया कि पार्क के बाहर भी साफ-सफाई अगले 4 दिनों में पूर्ण रूपेण हो जाना चाहिए| हिरण पार्क में पूर्व में आंधी तूफान के कारण गिर गए हाई मास्क लाइट का अवलोकन कर विधुत पर्वेक्षक को निर्देश दिया कि हाई मास्क लाइट पुन: अधिष्ठापन हेतु समीक्षा रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके |
हिरन्य पर्वत पार्क में अधिष्ठापन फाउंटेन पानी लीकेज आदि का परिकलन 2 दिनों के अंदर तैयार करने का निर्देश सहायक अभियंता को दे दिया गया है साथ ही हिरन्य पर्वत पर टूटे गए लोहे के जाली को मरमती करने का भी निर्देश नगर आयुक्त के द्वारा दिया गया है नगर आयुक्त द्वारा हिरण पर्वत पर अवस्थित अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया गया तथा नगर प्रबंधक एवं सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जीर्ण शीर्ण अतिथिगृह को क्रियाशील करने हेतु अवश्य साफ सुथरा एवं प्राक्कलन तैयार करें