“इनर व्हील क्लब, बिहारशरीफ ने वेंडिंग मशीन लगा कर किया जागरूक ”
इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ के द्वारा स्थानीय रॉटरी तथागत सहेली सेंटर में एक वेंडिंग मशीन लगाया गया है।इस प्रोजेक्ट से सहेली सेंटर में उपस्थित छात्राओं और वहां कार्यरत महिला कर्मियों को काफी सुविधा होगी साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। ये प्रोजेक्ट इनर व्हील सदस्या पूर्व अध्यक्षा मधु कंचन , प्रेसिडेंट इलेक्ट रूबी सिन्हा, डॉक्टर प्रीती रंजना एवं अमिता रानी के सहयोग द्वारा कराया गया। इस प्रोजेक्ट में अध्यक्ष कुमारी रश्मी,सचिव रश्मि रानी, पूर्व अध्यक्ष नीरजा कुमारी मधु कंचन रूबी सिन्हा , ट्रेजरर शोभा रानी पूनम कुमारी के अलावा क्लब की अन्य सदस्य की उपस्थित रही ।
“इनर व्हील क्लब, बिहारशरीफ ने वेंडिंग मशीन लगा कर किया जागरूक “
RELATED ARTICLES