बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर प्रशांत नर्सिंग होम के डॉक्टर द्वारा इंजोरी रिपोर्ट मांगने पर 3000 रू का डिमांड किया था। पीड़िता ने अपने पिता का इलाज प्रशांत नर्सिंग होम बस स्टैंड रामचंद्रपुर बिहार शरीफ नालंदा में इलाज 5 ,7, 2021 को इलाज करवाए थे।श्रीधर बिगहा सिलाव थाना के अंतर्गत नालंदा जिला में सामूहिक दुर्घटना हो गया था जिसमें लखन भगत का इलाज के दरमियान मृत्यु हो गया था और उनका पुत्र योगी पाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे जो कि प्रशांत नर्सिंग होम में इलाज करवाए थे जिसका पर्चा है दिनांक तारीख है इलाज का दवा का सारा पर्चा है लेकिन डॉक्टर का मानमांनी ₹3000 का डिमांड किया गया तो उनको इनजोरी रिपोर्ट ही नहीं दिया गया जिसके कारण सरकार से मुआवजा नहीं मिला है पीड़िता को आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है सदर अस्पताल गए आवेदन देने के लिए लेकिन सिविल सर्जन आवेदन लेने से इनकार कर दिए तो मजबूरन पीड़िता डीएम साहब के यहां आवेदन दिए जिसका रिसीविंग मिला। आवेदन के माध्यम से मांग करते हैं कि इनको जल्द से जल्द रिपोर्ट दिया जाए और न्यायिक जांच कर डॉक्टर
पर कार्रवाई की जाए। भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) आजाद समाज पार्टी( कांशी राम) के जिला महासचिव रामदेव चौधरी एवं जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी यह मांग करती है कि जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय मिले। नहीं तो पीड़िता के समर्थन में सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी।
डॉक्टर द्वारा ₹3000 मांग करने पर पिडिता द्वारा देने से इनकार करने से इंजोरी रिपोर्ट नहीं मिला।
RELATED ARTICLES