Monday, December 23, 2024
Homeकिड्सपर्यवेक्षण गृह नालंदा मे आवासित बच्चो को दी गई बच्चो से संबंधित...

पर्यवेक्षण गृह नालंदा मे आवासित बच्चो को दी गई बच्चो से संबंधित कानून की जानकारी ।समाजसेवी दीपक कुमार ने प्रेरणा गीत के माध्यम से बच्चो को किया जागरुक

आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायधीश रमेश चंद्र द्विवेदी के आदेशानुसार एवं DLSA के सचिव सह अपर एवं सत्र न्यायधीश मो.मंजूर आलम के निर्देशन मे विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लोक अदालत ,मध्यस्थता सुलह आदि माध्यमों के सभी विवादों का शीघ्र निपटारा, नि:शुल्क विधिक सलाह, आम लोगों को विधि से जागरूक करना आदि कार्य किये जा रहे है। ना भाग -दौड़ ना दलील ! तुरंत फैसला बिना अपील!! इसी क्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन पर्यवेक्षण गृह नालंदा मे किया गया। विधिक जागरुकता कार्यक्रम मे बच्चो से संबंधित कानून और उनके संरक्षण के लिए दिए जा रहे विधिक सेवाऐ एवं योजना-2015 के तहत चर्चा किया गया। और विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विधिक जागरुकता शिविर मे पैनल अधिवक्ता रवि प्रकाश ने विधिक जागरुकता कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए जेजे एक्ट, चाइल्ड फ्रेंडली व्यवहार ,बाल संरक्षण एवं रख रखाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम मे सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक रवि कुमार ने बच्चों के मुख्य रुप से 4 अधिकार जीवन जीने का अधिकार, संरक्षण का अधिकार , विकास का अधिकार सहित सहभागिता का अधिकार के बारे मे बताया।

पर्यवेक्षण गृह नालंदा मे आवासित बच्चो को दी गई बच्चो से संबंधित कानून की जानकारी ।समाजसेवी दीपक कुमार ने प्रेरणा गीत के माध्यम से बच्चो को किया जागरुक  पर्यवेक्षण गृह नालंदा मे आवासित बच्चो को दी गई बच्चो से संबंधित कानून की जानकारी ।समाजसेवी दीपक कुमार ने प्रेरणा गीत के माध्यम से बच्चो को किया जागरुक

उन्होने राइट टू एजुकेशन ऐक्ट 2009, जेजे एक्ट 2015 और बाल श्रम कानून इत्यादि के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया तथा जीवन कौशल के बारे में जानकारी देते हुए हुए उन्हें समाज के मुख्य धारा मे आने हेतू प्रेरित किया। सामाजिक कार्यकर्ता तथा सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने विधिक जागरुकता कार्यक्रम मे जे.जे ऐक्ट 2015, पौक्सो ऐक्ट 2012, चाइल्ड मैरेज ऐक्ट 2006 के बारे मे विस्तार पुर्वक जानकारी दी। साथ ही बाल अधिकार संबंधित जागरुकता गीत प्रस्तुत किया और बच्चों को बड़ा होकर एक सफल नागरिक बनने का आव्हान करते हुए कहा कि बाल हितैषी समाज के निर्माण मे हम सभी का योगदान होना चाहिये। मौके पर पी एल भी राजीव कुमार ने बच्चो के अधिकार संबंधित बातो को रखा। इस मौके पर पर्यवेक्षण गृह के परामर्शी भी मौजूद थे। विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा लगातार किये जा रहे विधिक जागरुकता कार्यक्रम काफी सराहनीय है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments