भारतीय स्टेट बैंक बिहारशरीफ के क्षेत्रीय कार्यलय के शाखा प्रवंधक और-आर.ए.सी.सी.के लोग बेरोजगारों को प्रताडित करने पर तुलें है-राष्ट्रवादी कांग्रेंस—-नालंदा जिले से लेकर पूरे बिहार राज्य के-भारतीय स्टेट बैंकों में दलालों और विचौलिओं के भरामार है।वीना दलालों और विचौलिओं के एक भी वेरोजगारों-को सरकार के एक भी योजनाओं के लाभ नहीं मिलता है।और गरीवों और दलितो को भारतीय स्टेट बैकों के लोग प्रताडित करतें हैं।भारत सरकार के चलाए जा रहे सभी योजनाओ को भारतीय स्टेट बैंकों के लोग रसातल में लेकर जा रहें है–बेरोजगारों को-PMFME–योजना हो या-PMEGP-योजना हो एक भी गरीवों वेरोजगारों को योजना का ऋण नहीं मिलता है।
बेरोजगारों से खुलेआम -20%बीस प्रसेंट घूस खोजतें हैं।जो बेरोजगार ऋण देने के पहले भारतीय स्टेट बैंक के-RACC-आर.ए.सी.सी.के लोगों को-15%से 20% घूस देतें हैं।उनको ऋण मिल जाता है।और जो बेरोजगार ऋण देने के पहले भारतीय स्टेट बैंक के आर.ए.सी.सी.के लोगों को घूस नही देतें है तो उन बेरोजगारों को प्रताडित करतें हैं।और उनसे अनेको तरह के कागजातों को खोजतें हैं।जैसे-GST/दूसरा जमीन का डिड पेपर/लघू कुटीर उधोग अपनें घर पर नही लगाना है।टाउन क्षेत्रों में किराए पर दूकान लेना होगा।और बैंकों के लोग वेरोजगारों को लघू कुटीर उधोग अपनें.घरों में लगानें नहीं कहतें हैं।बैंको के आर.ए.सी.सी कर्मचारी कहतें हैं कि टाउन में दूकान किराए पर लेना होगा। और ये भी कहतें हैं कि-10/लाख रुपया लोन नहीं देगे तो एक से दो लाख में वेरोजगार लोग कैसे टाउन क्षेत्रों में दूकान किराए पर लेगा,और दस लाख रुपया लोन के जगह दो तीन लाख रुपया लोन देने के लिए कहतें हैं।
इसलिए जिला प्रशासन से लेकर भारत सरकार एंव राज्य सरकार से मेरी मांग है कि बैंकों के क्षेत्रीय प्रवधंक से लेकर आर.ए.सी.सी. कर्मचारियो के उपर सख्त से सख्त कानूनी कारवाई करें और भारतीय स्टेट बैंकों को नीजी करण करें और सभी योजनाओ को बैंक से हटा कर सभी वेरोजगारों को सीधे डायरेक्ट जिला उधोग विभाग से देने का नाया नियम लागू किया जाए-और प्रताडित करने वाले का नाम–1) शैलेंन्द्र पासवान/सुमन कुमारी/प्रियदर्शनी सिंह/आर कुमार/आदित्य कुमार/जितेंन्द्र कुमार भारती/गौतम कुमार/वीना कुमारी/प्रिंयंका पटेल/पूनम पाण्डें/पूजा कुमारी/पूनम कुमारी/अवीनाश कुमार रविदास/अतुल कुमार जैसे वेरोजगारों को भारतीय स्टेट बैकों के क्षेत्रीय कार्यलय बिहारशरीफ नालंदा के क्षेत्रीय प्रवधंक साधन कुमार सिंह और आर ए सी सी के बैकों के लोगों पर भी कारवाई करें और आसान तरीकों से सरकार के चलाए जा रहें सभी योजनाओ के लाभ दिया जाए। नहीं तो बैकों के अधिकारीयो के खिलाफ के राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी अंदोलन छेडेगी।
राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।