दुनिया भर में भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन की धूम हैं। बहनें अपने भाईयों की लंबी आयु और खुशहाली के लिए प्रार्थनाएं कर रही हैं। रक्षाबंधन के इस खास अवसर पर डाक अधीक्षक नालंदा श्री उदयभान सिंह ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। श्री सिंह के द्वारा इस सम्बन्ध में निदेशक राजगीर सी आर पि ऍफ़ से इस सम्बन्ध में मुलाकात की गयी तथा उनसे सहमती मिलने के पश्चात सभी आम जनता को यह सन्देश दिया जाता है कि इस बार एक राखी उन भाइयों के लिए भेजें जिन्हें आप जानते नहीं हैं परन्तु उनकी रक्षा कवच में रहने के कारण हि हम रोज चैन कि नींद सोतें है और अपने देश अपनी माटी में आजादी से रहतें है l राजगीर स्थित CRPF के जवानो को यह सन्देश दें कि आपकी मेहनत को हम भी नमन करतें है तथा आप अपने बहनों के हि नहीं बल्कि पुरे देश के भाई है l यह सन्देश आप डाक विभाग के माध्यम से भेज सकतें है lवहीं जो लोग अपने से दूर हैं उनके राखी को अतिशीघ्र डाकिए द्वारा उनके घर पर पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है एवम जिले के सभी डाकघरों को निर्देश दिया जा चुका है।
देश की सरहदों पर रहकर सुरक्षा करने वाले जवान अपने से त्योहार पर मिल नहीं पाते हैं।उन्हें इस बात का एहसास ना हो कि वे अपनों से दूर हैं इसलिए डाक विभाग की महिलाओं ,सभी गैर सरकारी संगठन एवम जिले सभी बहनों से अनुरोध किया गया है की सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ राखी का त्योहार मनाया जाय इसमें जिले के सभी लोगो को आमंत्रित किया गया है वे अपने नजदीकी डाकघर जाकर अपनी राखी ,राखी के लिफाफे में राखी डालकर RTC Rajgir, CRPF Rajgir 803116 पे भेज सकते है और वहां महिलाओं के द्वारा जवानों की कलाईयों पर राखी बांधने का कार्य डाक विभाग करेगी, ताकि भारतीय जवानों की कलाई सुनी न रहे। इस उपलक्ष्य को यादगार बनाने के लिए डाक अधीक्षक नालंदा श्री उदय भान सिंह ने जिले वासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में जिले वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि भारतीय जवानों को अपने परिवार की कमी महसूस ना हो एवं रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए यादगार हो सके। इस मौके पर डाकपाल बिहारशरीफ अमलेश कुमार,डाक निरीक्षक पूर्वी रामजी राय,राकेश कुमार,राकेश रंजन,जनसंपर्क निरीक्षक राजू सिंह, लेखापाल बिनीता कुमारी,प्रियंका रानी, पूनम कुमारी,सुनीता कुमारी सहित सभी कर्मी मौजूद थे।।।