भारतीय डाक विभाग द्वारा 15 अगस्त को प्रधान डाकघर बिहार शरीफ में डाक अधीक्षक नालंदा के द्वारा वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 20 डाक कर्मियों को प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर डाक अधीक्षक नालंदा उदय भान सिंह ने बताया कि भारतीय डाक विभाग मे पिछले वर्ष में किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 20 डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया है एवं डाककर्मियों को प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक श्री शंकर प्रसाद, पूर्वी अनुमंडल डाक निरीक्षक श्री रामजी राय, केंद्रीय डाक निरीक्षक सुरेंद्र झा, पश्चिमी डाक निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, डाकपाल बिहार शरीफ श्री अमलेश कुमार, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर धीरेंद्र प्रियदर्शी, संजय कुमार, अशोक कुमार, राजू सिंह,राकेश रंजन, रंजन कुमार, राकेश कुमार,पुरषोत्तम कुमार, अमित कुमार,बिनीता कुमारी, प्रियंका रानी,कनक रानी, प्रमिला कुमारी, ओम प्रकाश, आलोक प्रखर आदि को सम्मानित किया गया।
भारतीय डाक विभाग द्वारा 20 डाक कर्मियों को प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
0
154
RELATED ARTICLES