भारत रत्न सँविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 66वां पुण्यतिथि पर जदयू कार्यकर्ताओ ने महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। सोमवार को राजगीर प्रखण्ड जदयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार द्वारा माल्यार्पण करने के बाद श्रधांजलि दी गयी।वही मंत्री श्रवण कुमार सहित जदयू कार्यकर्ताओ द्वारा अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण भी किया गया।
जदयू प्रखण्ड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी के निर्देश पर महादलित वर्ग के वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष जयराम सिंह ने की। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान की रचना कर भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया है। बाबा साहब के संविधान से समाज के सभी वर्गों को अधिकार मिला है।उन्होंने संविधान के माध्यम से हर किसी को संवैधानिक व्यवस्था के तहत अधिकार दिया है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार द्वारा सीपीआई के नेता जयमंगल राजवंशी को जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।महादलित कार्यकर्ताओ के बीच मंत्री श्रवण कुमार द्वारा अंगवस्त्र भी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जदयू के जिला संगठन प्रभारी इंद्रदेव कुशवाहा,सेवानिवृत्त शिक्षक मन्नू सर,मुन्ना कुमार,देवेंद्र कुशवाहा,नवीन मांझी,मुन्ना चौधरी,सहदेव मांझी,सुरेश मांझी,मनोज कुमार, युवा नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, जितेंद्र राजवंशी,डॉ विनोदानंद शर्मा,अजीत वर्मा,सुधीर राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।