Sunday, December 22, 2024
Homeउद्घाटनकुल चार योजनाओ का उद्घाटन जिसकी कुल लागत लगभग 20 लाख है।

कुल चार योजनाओ का उद्घाटन जिसकी कुल लागत लगभग 20 लाख है।

परिषद के द्वारा 15 वित्त आयोग की राशि से बेले पंचायत जैतीपुर में स्कूल की चहारदीवारी जिसकी लागत 7 लाख 40 हजार, 6 लाख 35 हजार ढेकवाहा पंचायत के बालमथ विगहा में 3 लाख 15 यात्री शेड, रानीपुर पंचायत के छोटी पैठना में यात्री सेड निर्माण जिसकी 3 लाख 21 हजार कराया गया है। कुल चार योजनाओ का उद्घाटन जिसकी कुल लागत लगभग 20 लाख है। जिसका उद्घाटन नालंदा के लोकप्रिय सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि लगातार नीतीश कुमार के कार्यकाल में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार बीजेपी पर हमलावर होते दिखे उन्होंने कहा कि अगर आज भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी दल गठबंधन के साथ काम कर रहा है तो उसके ऊपर किसी भी प्रकार का सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा लेकिन जैसे ही बीजेपी से अगर कोई पार्टी अलग होती है तो उसके ऊपर सीबीआई ईडी जैसे सरकारी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करके परेशान किया जाता है। इस तरह से जो बीजेपी के द्वारा सरकारी संस्थाओं का गलत काम किया जा रहा है इससे साफ जाहिर हो गया है

देश की जो लोकतंत्र है इसे बीजेपी समाप्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया इतना ही नहीं साइकिल योजना पोशाक योजना छात्रवृत्ति योजना समेत कई योजनाओं को चलाने का काम किया है। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने कहा कि किसी यात्री सेठ एवं स्कूल के चहारदीवारी के निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार पूर्व में कहा गया था इसी के आलोक में ग्रामीणों के मांग को देखते हुए इसका आज उद्घाटन कराया गया है। इस कार्य के पूरा होने के बाद ग्रामीणों में इस बात को लेकर खुशी देखी जा रही है इस यात्री सेड से ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments