एजुकेशन करियर काउंसलिंग सेंटर के दूसरे ब्रांच का शुभारंभ आज नालंदा के पावापुरी नगर पंचायत में किया गया। नगर पंचायत पावापुरी के मुख्य पार्षद रविशंकर और उप मुख्य पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने निवेदक ललन कुमार एवं राम कुमार के साथ विधिवत रूप से आज एजुकेशन एंड करियर काउंसलिंग सेंटर के दूसरे ब्रांच का फीता काट कर शुभारंभ किया। पावापुरी के अलावे यह सेंटर टाउन हॉल के समीप संचालित हो रहा है।
इस मौके पर संचालक ने बताया कि इस कंसल्टेंसी के खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो वर्तमान में सात निश्चय योजना चल रही जिसके अंदर स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना भी चल रही है। इस योजना से बच्चों को बिहार और बिहार के बाहर उच्च शिक्षा के लिए मुफ्त में एडमिशन दिलाने का काम किया जाता है। शहरी क्षेत्र में यह योजना बखूबी चल रहा है अब ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी शहर न जाकर अपने घर के पास ही रहकर उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड ले सकतें हैं।। निश्चित रूप से इस योजना से बच्चों को काफी लाभ हो रहा है।