अस्थावा विधान सभा के जेडीयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार के द्वारा सरमेरा प्रखंड के मीरनगर पंचायत में दस लाख की लागत से समुदायिक भवन छह लाख की लागत से छठघाट का उद्घाटन किया जबकि इसुआ पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्य के तहत पांच करोड़ लागत से बनने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास किया गया। लगभग 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यह ससौर, इसुआ और चेरों को जोड़ती है इसलिए इस सड़क को लाइफलाइन भी कहते हैं।
इस मौके पर इसुआ गांव में जनसंपर्क सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के सभी मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों ने विधायक को धन्यवाद दिया।जेडीयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र ने कहा कि इस सड़क के बनने से इसुआ चेरो ससौर पंचायत के लोगों को काफी सुविधा होगी। इस सड़क से लोगों को आवागमन में आसानी होगी। साथ ही, इस सड़क के बनने से इसुआ पंचायत के विकास को भी गति मिलेगी।
जनसंपर्क सभा में पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों ने विधायक से अन्य विकास कार्यों की भी मांग की। विधायक ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जेडीयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अस्थावां विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना मेरा आप पहला लक्ष्य है।
इस मौके पर जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने अपने ही लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग का खीर में एक चुटकी नमक डालने का फितरत होता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त अपने ही लोगों के द्वारा यह भ्रम फैलाया जाता है की इस बार विधानसभा चुनाव में हमें टिकट नहीं दिया जाएगा। हमने आज तक पार्टी के लिए ईमानदारी पूर्वक काम किया है। यही कारण है कि मुझे अस्थावां विधानसभा से हर बार पार्टी चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है।
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक के अलावा, सरमेरा प्रखंड के बीडीओ, पंचायत समिति के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य, स्थानीय ग्रामीण आदि मौजूद थे। विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्य के तहत पांच करोड़ लागत से बनने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास किया गया।लगभग 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
यह ससौर, इसुआ और चेरों को जोड़ती है इसलिए इस सड़क को लाइफलाइन भी कहते हैं। जनसंपर्क सभा में पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों ने विधायक से अन्य विकास कार्यों की भी मांग की। इस कार्यक्रम में सरमेरा जिला पार्षद नरोत्तम कुमार,अशोक कुमार सिंह,सरमेरा प्रमुख संकेत कुमार चंदन,मीर नगर पंचायत मुखिया बॉबी कुमारी,अस्थवा जिला परिषद पंकज पासवान, पुरुषोत्तम कुमार, जदयू अस्थावा अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, जदयू जिला उपाअध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,ब्रजराज चौहान, जदयू जिला सचिव अजय कुमार,संजय वर्मा,मनोरंजन कुमार,जोगी मुखिया चीकू सिंह प्रवीण सिंह,सरमेरा, बिंद, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष उषा जी,मनी देवी मुखिया,मुन्ना राउत,चंद्रचूड़ दिवाकर के अलावे कई ग्रामीण मौजूद रहे।