आरा भोजपुर में आजिविका ट्रेनिंग सेंटर का सिलाई एवं बयूटिशियन प्रशिक्षण केन्द्र का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि इनकम टैक्स के अधिवक्ता व वरीय समाजसेवी अरूण कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कला के माध्यम से स्वयं के साथ-साथ परिवार कि आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनहित परिवार भोजपुर के सचिव भारत सरकार के अधिवक्ता अतुल प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में संचालित यह महिला केंद्र भोजपुर में नए कीर्तिमान को स्थापित करेगा। इस सेंटर को जनहित परिवार की ओर से विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर संबोधित करने वालों में कॄष्ण बिहारी सिंह (पार्षद) नगर निगम आरा, सुनील कुमार पाठक (संयोजक) ज्ञान भारती, आदित्य कुमार (आजिविका) बक्सर थे। मंच का संचालन मनोज राय ( संयोजक) आजिविका व धन्यवाद ज्ञापन पिंकी पाण्डेय (संचालिका आजीविका) आरा, के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में आरा के प्रसिद्ध ट्रेनर (ब्यूटीशियन व मेंहदी) सन्नी मालाकार व ट्रेनर स्नेहा खातून को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमेंद्र कुमार, अर्चना सिंह, सोमा सिंह, रेखा गुप्ता, रिंकी गुप्ता, मधु देवी, सीमा देवी, मंजू देवी, किरण देवी, सुनिता देवी, वीना देवी, कुसुम कुमारी उपस्थित थी।