बाबू वीर कुंवर सिंह जी का विजयोत्सव सह सदाहत दिवस पर आज एकंगरसराय बाईपास रोड चौराहा पर बाबू वीर कुंवर सिंह चौराहा पर तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय राजपूत महासभा एवं लोकशक्ति विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह ने बिहार सरकार से इस चौराहे पर बाबू वीर कुंवर सिंह जी का घुड़सवार आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग किए।
इस अवसर पर पांच लाख-गांधी मैदान पटना एवं बापू सभागार पटना कार्यक्रम सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता डॉ अजय कुमार सिंह एवं संचालन कोबिल पंचायत के मुखिया गुड्डू सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावे तिल्ली सिंह, अनिल सिंह,अनुज सिंह, धनंजय सिंह, भूपेंद्र सिंह बिपिन बिहारी सिंह, डॉ प्रो. कुमार अखिलेश्वर सिंह, कुमुद रंजन सिंह, सत्यप्रकाश सिंह आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने अपने विचार व्यक्त किए।