बड़े हर्षोल्लास के साथ ग्राम सुमुका में राधास्वामी संगठन के माध्यम से भूमि पूजन का शुभारंभ कार्य किया गया, भूमि पूजन का मुख्य उद्देश यहां पर दीपक इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल खोला जाएगा, इस स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी, स्कूल 2023 में बनकर कर तैयार होने की पूरी संभावना है, इस स्कूल में आसपास के 10 किलोमीटर तक के पंचायत एवं गांव के विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको राधास्वामी संगठन के माध्यम से जो दीपक नेशनल इंग्लिश स्कूल मैं मुफ्त शिक्षा का योगदान किया जाएगा एवं रहने और खाने की पूरी व्यवस्था राधास्वामी संगठन के माध्यम से किया जाएगा और आने जाने के लिए वाहन भी मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा
अरे नालंदा जिला का राधास्वामी संगठन के द्वारा जो दीपक इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल संचालन होगा वह हमारे नालंदा जिला का प्रथम मुफ्त शिक्षा स्कूल होगा, भूमि पूजन के शुभ अवसर पर राधास्वामी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा जी एवं जूनियर दीपक शर्मा जी एवं जिला प्रभारी सूरज सेठ बाल योगी एवं कार्यकर्ता शशि कुमार रंजन, आशुतोष कुमार, महेंद्र कुमार सिंह, मनजीत कुमार , रामकुमार वर्मा, भगवानपुर मुखिया योगेंद्र प्रसाद, एवं दिनेश प्रसाद व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे, हमारे विशेष योगदान ग्राम सुमुका के धनंजय पांडे जो अपनी जमीन राधास्वामी संगठन के नाम से 4 बीघा दीपक इंटरनेशनल स्कूल के नाम से डोनेट किए ताकि हमारे प्रखंड में गांव में एक अलग पहचान बन सके राधास्वामी संगठन के नाम से, हमारे राधास्वामी संगठन के माध्यम से बहुत सारी योजनाओं का कार्य चल रहा है जिसमें वाहन योजना, शिक्षा योजना, गैस योजना, कन्यादान योजना, आवास योजना इत्यादि बहुत सारी योजना का काम चल रहा है इस योजना का लाभ हमारे राधास्वामी संगठन के कार्यकर्ता से मिलकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है धन्यवाद