बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर से यातायात लाइट सुविधा के नाम पर वहां के फुटपाथियों को बिना सूचना के बिना जगह दिए हटा दिया गया है। जो 2014 के बने कानून का सीधे तौर पर उल्लंघन है।इस संबंध में अस्पताल चौक पर फुटपाथियों के बीच एक नुक्कड़ सभा की गई। नुक्कड़ सभा में नगर निगम एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।मांग कर रहे थे बिहार शरीफ के सभी फुटपाथियों को वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए सर्वे किए गए सभी फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र दिया जाए एवं यातायात लाइट सुविधा के आड़ में फुटपाथियों को उजाड़ना बंद करो एवं सस्ते दर पर कर्ज सरकार मुहैया करें। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं भारतीय बौद्ध महासभा जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं आजाद समाज पार्टी काशीराम व भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला प्रभारी रंजीत कुमार बौद्ध ने संयुक्त रूप से कहा कि अस्पताल चौक पर से यातायात लाइट सुविधा के नाम पर अस्पताल चौक पर के सभी फुटपाथी दुकानदारों को 500 रुपैया प्रतिदिन के हिसाब से वेरोजगारी भत्ता के रूप में बिहार सरकार दे क्योंकि इनको रोजगार से जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगार कर दिया गया है। आगे दोनों नेताओं ने कहा कि अस्पताल चौक पर के फुटपाथियों को स्थाई जगह नहीं दे दिया जाता है तब तक बिहार सरकार बेरोजगारी भत्ता दे नहीं तो इनको जल्द से जल्द स्थाई जगह चिन्हित कर वेंडिंग जोन बना कर दे। जब तक वेंडिंग जोन बनाकर नहीं दिया जाता है पुन उसी स्थान पर बेचने का अनुमति दिया जाए नहीं तो तब तक आंदोलन जारी रहेगा और आंदोलन को धारदार बनाया जाएगा। नुक्कड़ सभा में सोना देवी मोहम्मद रफी मिट्ठू कुमार शैलेंद्र कुमार जितेंद्र मालाकार सोनू चौधरी हीरा महतो अनिल कुमार योगेंद्र कुमार विकास कुमार छोटू कुमार अवधेश गिरी नीरज कुमार पूनम देवी मनीष कुमार अमित कुमार रामू जी अजय कुमार सहदेव साव संतोष कुमार वेवी देवी राजकुमार राम आदि लोग शामिल थे।
यातायात लाइट सुविधा के नाम पर अस्पताल चौक पर से हटाए गए सभी फुटपाथी दुकानदारों को प्रतिदिन ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। रामदेव चौधरी
RELATED ARTICLES