राजगीर व्यवसायिक संघ की बैठक एक होटल में किया गया जिसकी अध्यक्षता सुबोध कुमार मोदी एवँ संचालन जदयू नेता आशुतोष कुमार पांडेय ने किया। व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार मोदी ने कहा कि नगर परिषद राजगीर की अतिक्रमण हटाने की नीति स्प्ष्ट नही है। संघ के द्वारा पूर्व में ही लिखित रूप से कार्यपालक पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने से पूर्व सूचना दिए जाने को कहा गया था बाबजूद इसके दो दिन पूर्व बिना सूचना के व्यवसायियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया गया। अध्यक्ष सुबोध मोदी ने कहा कि नगर परिषद के कार्यपालक एवँ सिटी मैनेजर द्वारा स्थानीय लोगो के दबाब में संघ के वरीय उपाध्यक्ष पप्पू चौधरी को झूठे केस में फंसा दिया गया है।
इस अवसर पर विधायक कौशल किशोर ने कहा कि सरकार व्यवसायियों के दुःख – सुख में आपके साथ खड़ी रहेगी। सरकारी योजनाओं से व्यवसायियों को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजगीर पर्यटक स्थल है।यहां अमन चैन कायम रखने के साथ सामाजिक समरस्ता भी आवश्यक है। विधायक ने आश्वासन दिया कि यदि आप सभी के समस्या के निदान के लिए जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को भी उससे अवगत कराया जाएगा।व्यावसायिक संघ की इस बैठक में खास बात यह रही कि पूर्व में व्यावसायिक संघ के दूसरे संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रमेश कुमार पान एवँ भाजपा नेता संजय साधु साव भी उपस्थित रहें और संगठन को मजबूत करने की बात कही।
जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुमार विभूति ने बैठक में कहा कि व्यवसायियों के लिए सरकार के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया जायेगा. इस मौके पर संघ के संरक्षक उमेश भगत, विकास शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, संदीप वर्णवाल, विजय कुमार आर्या, आशीष उपाध्याय, डा.प्रमोद कुमार, अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी, पप्पू कुमार, जीतेन्द्र चौधरी, मनीष कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, रमेश कुमार, अजय कुमार, हरिश्चंद्र प्रसाद गुप्ता, बब्लू कुमार, नीरज गोस्वामी, मुकेश कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.