फोर लेन किनारे गुमटी में पीकअप वैन ने मारा ठोकर, गश्ती कर रहे चौकीदार की मौत, जबकि गुमटी संचालिका घायल इलाजरत, नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के निकट फोर लेन किनारे एक गुमटी में तेज रफ्तार पिकअप ने मारा ठोकर. जिसमें गश्ती पर निकले एक चौकीदार की मौके पर हुई मौत. जबकि गुमटी संचालक महिला गंभीर रूप से घायल. आनन फानन में वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि जख्मी सुनीता देवी जो मुजफ्फरपुर गांव के पास फोरलेन किनारे एक गुमटी की दुकान चलाती हैं. वहीं पर गश्ती कर रहे एक चौकीदार जाकर बैठ गए. तभी भागन बिगहा की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार पिकअप ने चौकीदार को रौंदते हुए गुमटी में जा घुसा.
जिससे चौकीदार की मौत मौक़े पर ही हो गई. जबकि गुमटी संचालक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. जख्मी का नाम सुनीता देवी गांव मुजफ्फरपुर और मृतक चौकीदार का नाम रामबरन पासवान बताया जाता है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस से शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की प्रक्रिया में लग गए हैं…