Monday, December 23, 2024
Homeक्रिकेटटूर्नामेंट का फाइनल मैच मे केरूआ टीम ने 48 रनों से जीत...

टूर्नामेंट का फाइनल मैच मे केरूआ टीम ने 48 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

भगत सिंह टूर्नामेंट का फाइनल मैच मे केरूआ टीम ने 48 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा -बिहार शरीफ प्रखंड स्थित तेतरावाँ पंचायत के तेतरावाँ गाँव के गौतम बुध्द मैदान में सहदेव युवा क्लब के द्वारा आयोजित भगत सिंह टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच तेतरावाँ V/S केरुआ का संपन्न हुआ। जिसमें केरूआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और केरूआ 221 रन लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए तेतरावा पंचायत के युवा साथी ने 173 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। जिस में मैन ऑफ द मैच मोहम्मद फरहान और मैन ऑफ द सीरीज साकिब खान को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में रितेश कुमार नालंदा यूथ आईकॉन सह समाजसेवी, ग्राम पंचायत के सरपंच गोपेंद्र पंडित ,समाजसेवी सुनील कुमार, टूर्नामेंट के आयोजक सोनू कुमार पुरस्कार वितरण किया गया।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच मे केरूआ टीम ने 48 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए। नालंदा यूथ आईकॉन सह समाजसेवी रितेश कुमार ने कहा कि खेल से मन तन स्वस्थ रहता है। एवं पढ़ाई करने में भी काफी मन लगता है ।जिससे युवा सफलता की ओर बढ़ते रहते हैं। और फिजिकल फिट रहने के लिए खेलना जरूरी होता है ।इसी बीच उन्होंने बताया कि युवा ईमानदारी पूर्वक किसी खेल को यदि खेलते हैं । एक दिन उन्हें वह खेल उन्हें पहचान जिला एवं राज्य स्तर तक दिलाता है। इसीलिए युवाओं को जिस खेल में मन लगे वही खेल खेलना चाहिए। वही खेल उनको एक ना एक दिन पहचान दिलाएगा। जिसमें हरगाँवा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ,राहुल कुमार ,शैलेश कुमार ग्रामा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार अंबेस्ट अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments