Tuesday, December 24, 2024
Homeधर्मबाबा मणिराम के दरबार मे।बाबा मणिराम अखाड़ा पर चढ़ाया लगोंट।

बाबा मणिराम के दरबार मे।बाबा मणिराम अखाड़ा पर चढ़ाया लगोंट।

अस्थावां के विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट चढ़ाकर अमन-चैन की दुआ मांगी। कार्यकर्ताओं के साथ वह माथे पर पूजा की थाल लेकर बाबा की समाधि पर पहुंचे। पूजा-अर्चना कर समाधि पर लंगोट चढ़ाया। इस मौके पर उन्होने कहा कि ऐसे महान संतों का ही प्रभाव है कि पूरे बिहार में लोग अमन-चैन और भाईचारगी के साथ रह रहे हैं।

बाबा मणिराम के दरबार मे।बाबा मणिराम अखाड़ा पर चढ़ाया लगोंट।

मणिराम बाबा सद्भावना, प्रेम, भाईचारा, मोहब्बत के प्रतीक थे। वही अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने पार्टी और अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बाबा से प्रार्थना की। बाबा मणिराम के दरबार का आशीर्वाद हमेशा हमारे और हमारे पार्टी के ऊपर रहा है। वही अखाड़ा न्यास समिति के उपाध्यक्ष अमरकांत भारती ने अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार से 7 दिवसीय लगोंट मेला के आयोजन के मौके पर कुश्ती प्रतियोगिता करवाने की मांग किया क्योंकि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र इलाके में विधायक डॉ जितेंद्र कुमार और बिजेपी नेता चीकू सिंह के द्वारा हर साल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर करवाया जाता है जिसमे बिहार राज्य और दूसरे राज्यो के पहलवान शिरकत करते है।इन्ही सभी चीजों को देखते हुए अखाड़ा न्यास समिति ने विधायक के समक्ष अपनी मांग को रखने का काम किया है।अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने भी अगले साल इस अखाड़ा परिषर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता करवाने का आश्वासन दिया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments