Tuesday, July 1, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

ब्रिलियंट ग्रुप जो नालंदा जिला में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है उसी पहचान के गरिमा को बरकरार रखते हुए पिछले दिन सैनिक स्कूल का लिखित परीक्षाफल प्रकाशित हुआ जिसमें ब्रिलियंट जूनियर कंपटीशन के पहले बैच में कुल 4 विद्यार्थियों में से दो विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा में सफ़लता मिला जिसमें कुल 300 अंक में राजा कुमार ने 259 अंक प्राप्त किया वहीं रणधीर कुमार 237 नंबर प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसी अवसर पर ब्रिलियंट ग्रुप के चैयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा की कोविड-19 महामारी के कारण विद्यार्थियों को मात्र 5 महीने ऑफलाइन क्लास का समय मिला

300 अंक में राजा कुमार ने 259 अंक वहीं रणधीर कुमार 237 नंबर प्राप्त कर ब्रिलियंट ग्रुप को गौरवान्वित किया।  300 अंक में राजा कुमार ने 259 अंक वहीं रणधीर कुमार 237 नंबर प्राप्त कर ब्रिलियंट ग्रुप को गौरवान्वित किया।  300 अंक में राजा कुमार ने 259 अंक वहीं रणधीर कुमार 237 नंबर प्राप्त कर ब्रिलियंट ग्रुप को गौरवान्वित किया।

इसी सीमित समय में इस तरह की सफलता विद्यार्थियों के कठिन मेहनत लगन तथा ब्रिलियंट ग्रुप के निर्देशक धननजय कुमार के उचित मार्गदर्शन एवं शिक्षकों के समर्पण को दर्शाता है आगे उन्होंने कहा की बच्चों को भौतिक साधन उपलब्ध कराने से ज्यादा अभिभावक बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए उचित माहोल उत्पन्न करे उससे ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। आगे ब्रिलियंट ग्रुप के निर्देशक डॉ धनंजय कुमार ने बच्चों के मनोबल को प्रोत्साहित करते हुए कहा की अपने जीवन में अनुशासन , संस्कार और कठिन मेहनत को अपना कर आप सभी अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments