Friday, January 10, 2025
Homeकिड्सराजगीर डिग्री कालेज में छात्रों ने जड़ा ताला,कालेज प्रबन्धन में लापरवाही से...

राजगीर डिग्री कालेज में छात्रों ने जड़ा ताला,कालेज प्रबन्धन में लापरवाही से स्नातकों का भविष्य खतरे में

राजगीर डिग्री कॉलेज की कुव्यवस्था के खिलाफ छात्र छात्राओं के पनपते आक्रोश ने शुक्रवार को ताला जड़ने पर मजबूर कर दिया।सरकार और विश्विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।स्नातक पार्ट 2 में जहाँ पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के सभी कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया चालू हो गयी है वही राजगीर का डिग्री कालेज आज भी ऑनलाइन और ऑफलाइन नामांकन करने में असमर्थ है।नामांकन के लिए कालेज आये छात्र छात्राओं को लगातार कालेज के तरफ से तारीख पर तारीख ही मिल रही थी अंततः आक्रोशित होकर छात्रों ने कॉलेज में उपस्थित कुछेक शिक्षक और कर्मियों को कालेज के अंदर ही बन्द कर गेट में ताला लगा दिया।

राजगीर डिग्री कालेज में छात्रों ने जड़ा ताला,कालेज प्रबन्धन में लापरवाही से स्नातकों का भविष्य खतरे में  राजगीर डिग्री कालेज में छात्रों ने जड़ा ताला,कालेज प्रबन्धन में लापरवाही से स्नातकों का भविष्य खतरे में

छात्र कन्हैया लाल,राज शिव पटेल,सुमित कुमार पांडेय,सन्नी कुमार,आदर्श भारती,देव कुमार,विक्की कुमार ने कहा कि पार्ट 2 में नामांकन के लिए लगातार टहलाया जा रहा है।विश्विद्यालय के सभी कॉलेजों में नामांकन जारी है लेकिन लापरवाही के कारण राजगीर डिग्री कालेज में नामांकन नही हो रहा है।छात्रों ने बताया कि कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर प्रवीण कुमार तीन तीन कालेजो के प्रभार में है जो कि दो जगह पर तो पार्ट 2 का नामांकन करवा रहे हैं लेकिन राजगीर में शिथिलता बरती जा रही है।राजगीर डिग्री कालेज में छात्रों ने जड़ा ताला,कालेज प्रबन्धन में लापरवाही से स्नातकों का भविष्य खतरे में

तालाबंदी के दौरान कालेज में मौजूद शिक्षक प्रभाष कुमार ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन के लिए प्राचार्य के द्वारा गेटवे एजेंसी को अधिकृत किया गया था लेकिन एजेंसी के द्वारा ऑनलाइन नामांकन में विलंब होने की बात कही एकरारनामा रद्द करते हुए प्राचार्य द्वारा किसी दूसरी एजेंसी को यह कार्य सौंपा गया है लेकिन वो भी एजेंसी अभी कार्य शुरू नही कर पाई है जिस कारण छात्र नामांकन से वंचित हो रहे हैं।उपस्थित छात्रों ने कहा कि राजगीर डिग्री कालेज के प्रति सरकार और विश्विद्यालय प्रबन्धन पूरी तरह लापरवाह है।कालेज में शिक्षकों की कमी से लेकर कर्मियों की काफी कमी है। कालेज में पढ़ाई ठप्प है।कालेज के छात्रों ने इस संदर्भ में एक शिकायत पत्र शिक्षा मंत्री को भी दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments