ससुराल वालों ने बहू के साथ मारपीट कर किया जख्मी, मायके के लोगों ने इलाज के लिए आया अनुमंडलीय अस्पताल
नगरनौसा थाना क्षेत्र के खडसरीया गांव में ससुरालवालों ने अपने बहू को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी महिला की पहचान खडसरिया गांव निवासी सूरज पासवान के 25 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में कियागया। मायके पक्ष के लोग को मारपीट की जानकारी मिलते हैं गांव में पहुंचकर जख्मी महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया। जख्मी महिला के पिता ने बताया कि उसके पति एवं ससुराल वाले उसके पुत्री के साथ अक्सर तंग करता है जिसकोलेकर नगरनौसा थाना मे पहले सनहा दर्जकराया था। रविवार को भी ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को मारपीट कर जख्मी किया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी