ग्रामीणों के स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत कैड़ी गांव में बरषो से गांव के बगल में पोखर तालाब नाला के गंदगी से परेशान लोगों ने बताया कि बिमारी घर घर में दस्तक दे रहा है। ईस कार्यक्रम में लगे अयोध्या पासवान ने कहा कि मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा हमें कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला और मैं श्रमदान के महत्व को समझते हुए संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी के साथ समाज हित में कार्य करने में लगे हुए हैं। यह कार्यक्रम आयोजित आपसी सहमति प्रेम भाईचारा बढ़ाने में सहायक लग रहा है । पुर्व में श्रमदान कर नली नाला गली गली में गंदगी को साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया था।
आज आमजनों को स्वस्थ्य रहन सहन में बातावरण निर्माण कार्य शुरू अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में समाज सेवी महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के सहयोग से प्रखण्ड में जानलेवा बुखार डेंगू जैसे बिमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं गंदगी मछरो के कारण ईस लिए श्रमदान कर तालाब नली गली गांव को साफ किया जा रहा है हम लोग समय रहते सचेत हो जाना अच्छा है।
मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के पदाधिकारियों के सहयोग से मानव कल्याण हेतु विभिन्न स्थानों पर अन्य क्षेत्रों में असंगठित मजदूरों हो या बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय , ग्रामीण स्वास्थ्य बरकर, महिला पुरुष के लिए उदधमी किसानो को आयवृरधी स्वच्छता कार्यक्रम श्रमदान आपदा जैसे आगलगी बाढ़ करोना महामारी में जरूरत मंद लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करती है।गूंज संस्था हमारे देश में हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के द्वारा जरूरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में सदैव तत्पर रहते हैं ईस कार्यक्रम में कैड़ी गांव के सहयोगियों सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं इससे भाईचारा कायम कर पुर्वजों को बताया गया रास्ते पर चलने के लिए पुरानी भाईचारे कायम करने में सक्षम हो रहे हैं । नालन्दा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती द्वारा गूंज संस्था पटना दिल्ली के सहयोग से हरनौत प्रखंड के भी कई गांवों में अलग अलग तरह का सहयोगात्मक कार्य मानव हित देश हित में कर रहे हैं। ईस कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोग शामिल हुए।