भाई बहन के पावन त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ऋषि परंपरा के बैनर तले दर्जनों लड़कियों ने हिलसा जेल परिसर में प्रभारी उपाधीक्षक गौतम कुमार सहित परिसर में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई।
टीम के नेतृत्व करता धर्मेंद्र कुमार ने बताया इस बार रक्षा सूत्र बांधते हुए सभी लड़कियों ने जेल के प्रभारी उपाधीक्षक श्री गौतम कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों से यह वचन मांगा कि इस जेल में बंद सभी कैदियों का हृदय परिवर्तन कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जाए ताकि वह जेल से छूटने के बाद एक स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदारी बन सके।
इस मौके पर सिम्मी कुमारी,खुशी कुमारी, राधा कुमारी,साधना कुमारी, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी,अंशु कुमारी,रागिनी कुमारी,राधा शर्मा,रियांशी कुमारी,निभा, नेहा,शुभम कुमार,पीयूष कुमार एवं नीरज कुमार साहित्य अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे