रहुई(नालंदा): रहुई थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में पीएनबी बैंक के पास पार्किंग में खड़े ट्रैक्टर को बीते 20 नवंबर को ट्रैक्टर से डीजल चोरी हो गया था जिसको लेकर पीड़ित ट्रैक्टर मालिक धन्जय कुमार ने बताया कि पास स्थित पीएनबी बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि ट्रैक्टर से गांव के ही भरत राउत के पुत्र गौरब कुमार का पहचान किया गया.
उन्होंने 23 नवंबर को रहुई थाना में ट्रैक्टर से डीजल चोरी करने पर गौरब कुमार को खिलाफ लिखित आवेदन दिया था. लेकिन रहुई थाना पुलिस के द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और जिसको लेकर पीड़ित ने रविवार 26 दिसंबर को एकबार फिर रहुई थाना पहुंचा जहां फिर से पुन: 26 दिसंबर के तारीख में आवेदन देने कि लिए कहा गया.
पीड़ित ने बताया कि रहुई पुलिस की सुस्ती से वह परेशान है उन्होंने कहा कि रहुई थाना में आवेदन दीजिए और भूल जाईए इस तरह रहुई थाना में अन्य लोगों के साथ होता रहता होगा. क्योंकि मेरे साथ यह साबित हो रहा है. पीडित धन्जय कुमार ने इसकी इंसाफ की गुहार लगाई है.