Saturday, January 11, 2025
HomeUncategorizedडॉ अर्चना शर्मा पर हुए अत्याचार को लेकर आईएमए के डॉक्टरों ने...

डॉ अर्चना शर्मा पर हुए अत्याचार को लेकर आईएमए के डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च ।

आईएमए के डॉक्ट रगण राजस्थान की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने के लिए बिहारशरीफ में कैंडल मार्च आई एम ए भवन से होते हुए हॉस्पिटल मोड़ पहुंचे, जहां दर्जनों डॉक्टरों ने हाथों में कैंडल लेकर साथ ही वाजु पर काला बिल्ला लगाकर डॉ अर्चना को श्रद्धांजलि देते हुए ,भारत सरकार से न्याय की गुहार की है, बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि किसी डॉक्टर पर दफा 302 का मुकदमा नहीं लगेगा , बावजूद डॉ अर्चना पर लगा और साथ ही उनसे काफी मुआवजे की मांग की गई , जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और आखिर कर उन्होंने आत्महत्या कर ली,
हालांकि राजस्थान के सरकार ने एक्शन लेते हुए कई अधिकारियों पर गिराई है गाज । लालसोट में महिला चिकित्सक डॉक्टर अर्चना शर्मा सुसाइड केस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बड़ा एक्शन लिया। दौसा के एसपी अनिल कुमार को हटा दिया गया है। लालसोट डीएसपी शंकर लाल मीणा को भी एपीओ कर दिया गया है।डॉ अर्चना शर्मा पर हुए अत्याचार को लेकर आईएमए के डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च ।
वहीं, लालसोट एसएचओ अंकित चौधरी को सस्पेंड किया गया है। मंगलवार को दौसा के लालसोट में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद लेडी डॉक्टर अर्चना शर्मा ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में बुधवार को प्रदेश के निजी हॉस्पिटल बंद रहे।इसी के फ़लस्वरूप आज संध्या आईएमए बिहारशरीफ के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च करते हुए , एक विज्ञप्ति पुलिस अधीक्षक नालंदा को दी और उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि ऐसी घटना सरकार के द्वारा फिर से डॉक्टर के ऊपर ना की जाए, डॉक्टरों का हमेशा यह मंशा होता है कि वह मरीजों की जान बचा ले परंतु कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उनके हाथ में किसी की जान बचाना संभव नहीं होता तो वैसे में दफा 302 लगाना कहीं से भी लाजमी नहीं है।आई॰एम० ए० के द्वारा आयोजित प्रोटेस्ट एवम् कैंडल मार्च कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉक्टर मनोज कुमार थे ।डॉ अर्चना शर्मा पर हुए अत्याचार को लेकर आईएमए के डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च ।
मौके पर आई॰एम० ए० बिहारशरीफ प्रेसिडेंट डॉक्टर जवाहर लाल , डॉक्टर.मनोज कुमार , डॉ अरविंद कुमार सिन्हा , डॉ सुजीत कुमार ,,  डॉ श्याम बिहारी ,डॉक्टर अजय कुमार (पैथो) , डॉ कुमार अमरदीप नारायण , डॉ राजीव रंजन, डॉ प्रीति रंजना, डॉ सुनीति सिन्हा , डॉक्टर ममता रानी,, डॉ रंजना, डॉक्टर ममता कौशांबी , डॉ सुनील कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉक्टर सत्यम, डॉ रिंकी , डॉ आशुतोष कुमार , डॉ अभिषेक कुमार,  डॉ सिया शरण प्रसाद, डॉक्टर शंभू शरण गुप्ता , डॉक्टर आशा, डॉ इंद्रजीत, डॉ अनीता सिन्हा , डॉक्टर नरेंद्र कुमार , डॉक्टर नीतीश कुमार सहित कई और डॉक्टर मौके पर  मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments