हिलसा थाना द्वारा प्रातः गश्ती के क्रम में अवैध विदेशी शराब को किया बरामद तथा शराब कारोबारी गिरफ्तार
आठ मई को गश्ती के क्रम में हिलसा थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि कृष्णापुरी मियांविगहा मोहल्ला स्थित बेबी कुमारी के मकान में किरायेदार राहुल कुमार एवं विक्की कुमार के द्वारा अंग्रेजी शराब रखकर बिकी किया जा रहा है। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु हिलसा थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी कुणापुरी मियां विगहा मोहल्ला में बेबी कुमारी के मकान पर जाकर विधिवत् छापामारी कर शराब बिक्रेता विक्की कुमार को किराये के कमरे से दो कार्टून शराब बरामद किया गया। एक कार्टून से कुल अंग्रेजी शराब 12 लीटर 690 एम.एल बरामद किया गया है। बरामद अंग्रेजी शराब के संबंध में हिलसा थाना में बिहार उत्पाद अधि० के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। गिरफतार अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है तथा उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अन्य अभियुक्त के गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है।