Friday, September 20, 2024
Homeकलाकारप्रेरणा अगर हम शहीदों से नहीं लेंगे तो आजादी ढलती हुई साज...

प्रेरणा अगर हम शहीदों से नहीं लेंगे तो आजादी ढलती हुई साज हो जाएगी अगर हम वीरों की पूजा नहीं करेंगे तो सच मानो वीरता बंद हो जाएगी – भैया अजित l

सेवानिवृत्ति सैनिकों का सम्मान कर सृजन ने जल, थल, वायु तीनों सेनाओ का मान बढ़ाया है – पूर्व सैनिक इंद्रजीत कुमार l पूर्व सैनिक सम्मान सह होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन l आचार्य शिलभद्र की पवित्र भूमि व खाजा नगरी सिलाव मे सृजन द्वारा पूर्व सैनिक सम्मान सह होली मिलन का आयोजन किया गया किया गया जिसमे जिले का कई सेवानिवृत्ति सैनिक इंद्रजीत कुमार,पूर्व सैनिक राजेश कुमार, पूर्व सैनिक सत्येंद्र पासवान, पूर्व सैनिक,कृष्णनंदन प्रसाद, पूर्व सैनिक जितेंद्र कुमार ( नेवी ) पूर्व सैनिक स्व. वीरेंद्र कुमार वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमति गिरिजा देवी,एवं ब्रांड एंबेसडर लोग गायक भैया अजीत, साहित्यकार महेंद्र कुमार विकल ,राष्ट्रीय युवा कवि नवनीत कुमार एवं संजय भाई (bsw) संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

प्रेरणा अगर हम शहीदों से नहीं लेंगे तो आजादी ढलती हुई साज हो जाएगी अगर हम वीरों की पूजा नहीं करेंगे तो सच मानो वीरता बंद हो जाएगी - भैया अजित l

 

तत्पश्चात सृजन के महिला कार्यकर्ता व कलाकारों के द्वारा तिलक चंदन माल्यार्पण कर स्वागत किया गया सृजन के संचालक भैया अजीत में पूर्व सैनिक व पूर्व सैनिक की धर्मपत्नी को पगड़ी एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तत्पश्चात सृजन के कलाकारों के द्वारा पारंपरिक होली के धुन पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया वही सृजन के गायक व वादको ने पारंपरिक होली गीत गाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया मौके पर उपस्थित पूर्व सैनिक इंद्रजीत कुमार ने कहा कि सृजन द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान समारोह के माध्यम से भैया अजीत जी के द्वारा जो सैनिकों का सम्मान किया गया है

प्रेरणा अगर हम शहीदों से नहीं लेंगे तो आजादी ढलती हुई साज हो जाएगी अगर हम वीरों की पूजा नहीं करेंगे तो सच मानो वीरता बंद हो जाएगी - भैया अजित l

वह पूर्व सैनिकों का नहीं बल्कि जल,थल,वायु तीनो सेनाओ का सम्मान किया गया है यह पहल बहुत ही प्रशंसनीय हताश एवं निराश पूर्व सैनिकों में एक नई ऊर्जा का संचार किया हैl पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए भैया अजीत कहा कि समारोह का मुख्य उद्देश्य मातृभूमि की सेवा में अपने जीवन का अमूल समय अर्पित करने वाले, मातृभूमि की सेवा मे अपने जीवन को समर्पित करने वाले वैसे सैनिकों की पहचान और सम्मान समाज में दिनों दिन घटते जा रही है इनकी पहचान को पुनर्स्थापित कर एवं इनके सर्वोच्च योगदान से प्रेरणा लेकर युवाओ को राष्ट्रभक्ति की ओर प्रेरित करना है

प्रेरणा अगर हम शहीदों से नहीं लेंगे तो आजादी ढलती हुई साज हो जाएगी अगर हम वीरों की पूजा नहीं करेंगे तो सच मानो वीरता बंद हो जाएगी - भैया अजित l

हम पूर्व सैनिकों का सम्मान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तथा होली मिलन के माध्यम से समाज समाज के लोगों से हम निवेदन करते हैं कि लोग स्वच्छ और साफ सुथरा होली मनाई अश्लील गीतों का बहिष्कार करें, मन में अश्लील भावना ना रखें,अश्लील हरकत ना करें, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाये l पूर्व सैनिकों के साथ-साथ मुखिया संध्या सिंह,साहित्यकार महेंद्र कुमार विकल, समाजसेवी श्रवण कुमार यादव, मनीष सिंह, राष्ट्रीय युवा कवि नवनीत कुमार, संस्था के महासचिव पृथ्वीराज, समाजसेवी बबलू सिंह संयोजका निशा कुमारी, सरिता कुमारी, मीरा गुप्ता, अनिता कुमारी गुप्ता ने कार्यक्रम का शोभा बढ़ायाl वही कार्यक्रम को सफल बनाने में नलिन मौर्य,सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, विजय कुमार, शिक्षक रामाश्रय सिंह समाजसेवी लाल बहादुर प्रसाद ने अहम योगदान दी l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments