Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमपति पत्नी के झगड़े में पति ने खुद को मारी गोली

पति पत्नी के झगड़े में पति ने खुद को मारी गोली

नालंदा जिले में एक युवक घरेलू कलह से तंग आकर खुद को गोली मार लिया जिससे युवक की मौत हो गई, घटना नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरियारि गांव की है। मृतक की पहचान बड़ी छरियारि गांव निवासी रामेश्वर साह का पुत्र धर्मपाल उर्फ छोटी के रूप में की गई, जो अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक को अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था और घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने आज देसी कट्टा से अपने सिर में गोली मार लिया, जिससे घटना स्थल पर युवक की मौत हो गई। 15 अप्रैल 2022 को युवक की शादी बिहार शरीफ के कागजी मोहल्ला दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने के बावजूद भी अरेंज मैरिज हुई थी और हाल के दिनों में युवक की पत्नी को एक बच्चा हुआ था।

पति पत्नी के बीच अक्सर हो रहे विवाद के कारण आज युवक ने गोली मार लिया, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एक देसी कट्टा और एक खोखा को बरामद करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments