Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रममंत्री सांसद के अभिनंदन समारोह में सैकड़ो लोगो ने ली जदयू की...

मंत्री सांसद के अभिनंदन समारोह में सैकड़ो लोगो ने ली जदयू की सदस्यता

राजगीर में अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा नालंदा जिले की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। सैकड़ो की संख्या में लोगो ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की। जदयू के सदस्यता ग्रहण करने वालो में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह अतिपिछड़ा वर्ग के नेता,चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम किशोर भारती सहित सैकड़ो लोग जदयू में शामिल हुए।ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार एवं नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा फूल माला से स्वागत कर सभी लोगो को सदस्यता ग्रहण कराया गया। जदयू में शामिल होने वालो में बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े लोग,जनप्रतिनिधि और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।चंद्रवंशी समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड सभी वर्गो की पार्टी है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के शोषित वंचित समाज को आगे बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाएं धरातल पर उतारी है।बिहार में नगर निकाय और पंचायती राज व्यवस्था में अतिपिछड़ों को आरक्षण का लाभ 2006 से लगातार देकर समाज के वंचित वर्गो को आगे बढ़ाने का काम किया है।

जातीय गणना से समाज के सभी वर्गो का आकलन होगा और उनके विकास की संभावनाएं बढ़ेगी। उन्होंने कहा की श्याम भारती जी के पार्टी में आने से दल और मजबूत होगा।नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंद्रवंशी समाज के पूर्वज और मगध के इतिहास को पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से राजगीर में जरासंध स्मारक बनवा रहे हैं।समाज के सभी वर्गो को मुख्य धारा में लाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कार्य कर रहे हैं।वही जदयू में शामिल होने के बाद श्याम किशोर भारती ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारो को देश स्तर पर ले जाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दस साल बाद वे पुनः अपने घर में वापसी किए हैं।अतिपिछड़ों को आरक्षण,जातीय गणना,राजगीर में मगध सम्राट जरासंध जी का स्मारक बनाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति पूरा समाज आभार प्रकट करता है। जिले की विधान पार्षद रीना यादव जी के पहल से राजगीर में अब सरकारी स्तर पर जरासंध महोत्सव मनाने की घोषणा का पूरा भारतवर्ष स्वागत करता है और आने वाले समय में आभार सम्मेलन का आयोजन राजगीर में किया जायेगा। जदयू की सदस्यता ग्रहण करनें वालो में भाजपा के गया जिला के ओबीसी मंत्री चौधरी राम,विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विराट विश्वकर्मा, वीरू चंद्रवंशी,भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार, शंकर शर्मा,वार्ड सदस्य अविनाश कुमार,वार्ड सदस्य शंभू राम, राजगीर डोली यूनियन अध्यक्ष कृष्णा चंद्रवंशी, महासचिव नंदलाल कुमार,सचिव कमलेश कुमार,उपाध्यक्ष मुन्ना चंद्रवंशी,सचिदानंद,बबलू कुमार,संजय चौधरी,प्रेम कुमार,अरविंद कुमार,सुभाष प्रसाद,संजय प्रसाद, कारू, डोमन राम आदि शामिल हैं।इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, मुन्ना कुमार,मन्नू सर आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments