Friday, December 20, 2024
Homeमानवाधिकार दिवसमहिला कॉलेज में मानवाधिकार दिवस का आयोजन

महिला कॉलेज में मानवाधिकार दिवस का आयोजन

महिला कॉलेज में मानवाधिकार दिवस का आयोजन

बिहार शरीफ ।विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर नालंदा महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस )के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नालंदा महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.)जितेंद्र रजक ने कहा कि 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। प्रत्येक मनुष्य को सम्मान और गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अधिकार है।समानता और न्याय पर आधारित समाज का निर्माण करने में हम सभी की भूमिका आवश्यक है।उन्होंने कहा कि शोषण मुक्त समाज बनाने , गैर बराबरी और विषमता को दूर करने में मानवाधिकार का अहम योगदान होता है ।
असमानता समाज के विकास में बाधक है । इस मौके पर एनएसएस अधिकारी प्रो. आशिया प्रवीण ने उपस्थित स्वयंसेवकों और छात्राओं को विश्व मानवाधिकार दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इस कार्यक्रम में सद्भावना मंच भारत के संस्थापक दीपक कुमार ने विश्व मानवाधिकार दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार है । उन्हें जीवन जीने का अधिकार ,स्वतंत्रता ,समता शिक्षा , सहित विकास करने का पूर्ण अधिकार है। समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि जाति ,धर्म, लिंग संप्रदाय व भाषा के नाम पर भेदभाव नहीं होना चाहिए ।मानवाधिकार की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक
संस्थान बना हुआ है। कार्यक्रम के मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा हेतु हम सभी को एकजुट होकर संकल्प लेना चाहिए और पूरी दुनिया से हम सभी को शोषण मुक्त और शांतिप्रिय समाज निर्माण में बनाने का अपना योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर डॉ. नागमणि कुमार,प्रो. रामधनी पाल, प्रो राणा प्रताप सिंह,प्रो राकेश कुमार , प्रो तनवी नंदन ,प्रो.शबनम अंसारी, प्रो पुष्प लता कुमारी,वर्षा रानी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सहित छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments