नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के कुमार सिनेमा के कैंपस मैं हॉट काठमांडू रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया जिसका उद्घाटन हॉट काठमांडू रेस्टोरेंट के संचालक आलोक कुमार उर्फ सोनू कुमार के नन्हे-मुन्ने पुत्र आयुष कुमार और यश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर हॉट काठमांडू के संचालक आलोक कुमार उर्फ सोनू कुमार ने बताया कि जिस तरह से बिहारशरीफ स्मार्ट होता जा रहा है उसी तरह यहां के लोगों की पसंद भी स्मार्ट होती जा रही है। जिसके देते हुए हॉट काठमांडू रेस्टुरेंट का सुभारंभ किया गया हैं।
हमारे यहां विशेष रूप से चिकन मसाला, मटन कससा, पनीर राइस,बटर नान,रायता, सलाद, आइस्क्रीम, केक आदि तैयार कराया जाता है रेस्टुरेंट में आने वाले ग्राहकों को बैठने की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही साथ होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वो एक भी हमारे हॉट काठमांडू रेस्टुरेंट में अवश्य पधारें और देसी एवम चाइनीज खाने के लुत्फ लें। इस अवसर पर सूर्यमणि कुमार ,कामेश्वर पासवान ,धीरेंद्र सिंह, बंटी कुमार, श्वेता सिंहा,कंचन कुमारी उपस्थित थे।