ज़िले के छबिलापुर थाना क्षेत्र से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां स्कूटी और ट्रैक्टर की ज़बरदस्त भिड़ंत में स्कूटी सवार 3 दोस्तों में दो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल निजी क्लीनिक में इलाजरत है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त गांव से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने राजगीर के लिए एक स्कूटी पर सवार होकर निकला था. तभी गाड़ी तेज़ रफ़्तार होने के कारण कटारी मोड़ के ठोकर मार दी.
इस घटना में सुभाष कुमार पिता इंद्रदेव चौधरी 21 साल व रंजन कुमार पिता प्रमोद रविदास 20 साल की मौक़े पर ही मौत हो गई. जबकि रंजीत कुमार पिता कृष्ण दास 21 साल गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दोनों गाड़ी को ज़ब्त कर मामले की तफ़्तीश में जुट गई है।